MONSTER'S CRUEL ROMANCE
हर कहानी की शुरुआत इश्क से शुरू हो यह जरूरी तो नहीं होता ! हर कहानी में इश्क मुकम्मल हो जाए यह जरूरी तो नहीं होता ! एक दूसरे की चाहत मे हर कोई अपनी जान निछावर कर दे यह जरूरी तो नहीं होता ! कुछ कहानियां नफरत से शुरू होती है और नफरत पर ही खत्म हो जाती है ,और इश्क नहीं कभी-कभी नफरत को भी मुकम्मल करने के लिए लड़ा जाता है। कुछ गलतफहमियों का शिकार हो जाते हैं तो कुछ बीते हुए अतीत की कड़वाहट वर्तमान को खराब कर देते हैं , यह कहानी भी कुछ इसी तरह की है , जहां इश्क होते हुए भी नफरत का जिक्र है , जहां पर चाहत होते हुए भी दर्द का जिक्र है , जहां पर समझ होते हुए भी कुछ नादानियां का जिक्र है ।